Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- नानपारा में जयकारों के बीच निकाली गयी रथयात्रा, लेटकर मन्दिर पहुँचे भक्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- नानपारा में जयकारों के बीच निकाली गयी रथयात्रा, लेटकर मन्दिर पहुँचे भक्त

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव सम्पादक कार्यालय

मंदिर के व्यवस्थापको सहित पुलिस भी सक्रियता रही सराहनीय

पुलिस दिखी सक्रिय सकुशल सम्पन्न हुआ भक्तिमय आयोजन

 

बहराइच के नानपारा तहसील क्षेत्र में कालीकुंडा मंदिर में मंगलवार को नवरात्र अष्टमी पर्व पर माता काली सहित देवी देवताओं की रथ यात्रा निकली गयी। मंदिर परिक्रमा के साथ ही एक दिवसीय मेला भी बुधवार को लगा। महिला एवं पुरुषों ने जय काली के जयकारे लगाये और जमीन पर पुरुष भक्तों ने वर्षो पुरानी परंपरा को निभाते हुए लेट कर मन्दिर तक रगड़ते हुए परिक्रमा की भक्तगण लगभग 500 मीटर पहले से ही लेट कर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुँचें। हजारों लोग देवीरथ यात्रा के साक्षी बने और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया रथ यात्रा काली कुंडा मंदिर पहुँची और वही जाकर आरती पूजन कर प्रसाद लिया। सुबह गांव शहर के मंदिरों में पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई शाम चार बजे से अनेको गांव के सार्वजनिक स्थानो से देवी रथ यात्रा निकाली। रात के 01 बजे तक रथ यात्रा मंदिर पहुंचती रही। भक्तों ने जयकारे लगाकर लोगों के दुखों का निवारण किया। लेट कर चल रहे परिक्रमा करने वाले भक्तों के अनेको भक्त सेवा करते नजर आये कोई कपड़ो व गत्तों से हवा करता रहा तो कोई पानी पिलाता नजर आया। भक्तिमय नजर आए। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापको सहित पुलिस भी सक्रियता सराहनीय रही। पूजन आरती के दौरान पंकज जायसवाल, अंकित पांडेय, संदीप सिंह, अजय सोनी आदि लोग रहें।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply