रिपोर्ट सर्वेश त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़ बस्ती
भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही कट जाती है सारी बाधाऐं
मानव जीवन के सभी बधाएं भागवत कथा श्रवण मात्र से ही नष्ट हो जाती हैं मनुष्य के जीवन में जाने अनजाने में मन से वचन से कर्म से कुछ पाप हो जाते हैं जो भागवत कथा श्रवण कर लेने से नष्ट हो जाते हैं श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रथों का सार है और यही एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है उक्त बातें टिनिच क्षेत्र के साड़ी हिच्छा मे मां दुर्गा मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित राजाराम तिवारी ने कहा आयोजक धर्मेंद्र मिश्र, विवेक मिश्र, विनायक मिश्र, सहित और तमाम क्षेत्र के कथा श्रवण करने के लिए भक्त बलराम यादव, निलेश पांडे, बजरंगबली यादव सहित तमाम क्षेत्र के भक्तगण मौजूद थे ।।