Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कयस्थो ने चित्रगुप्त मंदिर किया विधिवत पूजा पाठ ,हुई आरती ,बंटा प्रसाद

सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

जनपद के चित्रगुप्त मंदिर मे कायस्थो की समस्त संगठनो ने सामूहिक पूजा पाठ आरती करके मांगा चित्रगुप्त जी से आशीर्वाद ,बंटा प्रसाद,कायस्थ महा सभा के अध्यक्ष देवता प्रसाद ने किया सम्बोधित और कहा कि हर कलमकार को करनी चाहिऐ कलम दवात की पूजा ,चाहे वह अधिकारी हो,कर्मचारी हो,वकील हो ,या पुलिस वाले हो सभी को करनी चाहिऐ चित्रगुप्त महाराज की पूजा । कलमकार कायस्थों की कलम दवात पूजन भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना व आरती के साथ चित्रगुप्त मंदिर मोहल्ला महाराजगंज इस कामनाओं के साथ संपन्न हुयी, कि कलम सदैव निष्पक्ष होकर सत्य की ओर चलती रहे।भगवान की आरती और पूजा के बाद चित्रगुप्त सभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त जयंती पर अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव गप्पू भैय्या के नेतृत्व में एक विशाल भंडारा का आयोजन गुरू नानक चॊराहे पर किया गया।जहां भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त के जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया ।सांध्य कालीन बेला पर भंडारे के बाद हलुवा प्रसाद का वितरण किया गया। प्रवक्ता पंकज सिन्हा व सभा के नगर अध्यक्ष अश्वनी गुरू जीने बताया कि,प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे व प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया जिसका मुख्य संदेश यह है कि समाज में आपसी सौहार्द मजबूत हो और लोगों की समाज में सहभागिता सुनिश्चित हो।

उक्त भंडारे में सेवा देने वालेअतुल ,उमेश,हर्षवर्धन,दीपक,अनुज,गगन,प्रमोद कुमार,सहित चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, संतोष,राकेश,अरुण कुमार,चित्रांगत,प्रमोद कुमार साहब गंज,आलोक सिन्हा, प्रवीन ,अवनी रंजन,मनीष हिन्दवी, अजय शंकर बंटी,वरिष्ठ चित्रांश अनिल,नर्बेदश्वर प्रसाद,पंकज,अरविन्द सहाय, अजय,वरिष्ठ चित्रांश के० के० श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply