Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: चौकी इंचार्ज मटेरा ने अवैध बालू लदी बिना नंबर की ट्राली ट्रेक्टर को पकड़कर छोड़ी

कोतवाली नानपारा अंतर्गत आने वाली चौकी मटेरा जहां चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं एसएन यादव जी

आए दिन अपने कारनामों को लेकर चौकी इंचार्ज मटेरा लोगों के आप दिमाग में छाए रहते हैं 18 सितंबर को चौकी मटेरा अंतर्गत अवैध भरी बालू की ट्राली व ट्रैक्टर जिस पर गाड़ी नंबर भी नहीं पढ़ा हुआ था उसको पुलिस चौकी पर जाती है और चौकी से थोड़ी ही दूरी पर बैंक के सामने अवैध बालू लदी गाड़ी को खड़ी करा देती है उसी समय बारिश भी हो रही होती है सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि चौकी इंचार्ज मटेरा और ट्राली वाले से लगभग 2 घंटे गुपचुप होती है और 2 घंटे के बाद गाड़ी छोड़ दी जाती है आखिर ऐसा क्यों किया गया इस संबंध में जब संवाददाता ने चौकी इंचार्ज को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करके जानना चाहा तब चौकी इंचार्ज साहब ने अपने आप को मीटिंग में व्यस्त बता कर किनारा काट लिए है! 

अभी कुछ दिन ही पूर्व चौकी इंचार्ज पर यह भी आरोप लगा था कि ₹500 दुकानदार मांगे गए और दुकानदार ने देने में देरी कर दी इसके लिए गरीब की दुकानदार की दुकान में रखे सामान को उठाकर बाहर फेंक दिया एवं काफी बेइज्जती कि इस संबंध में भी पीड़ित ने शपथ पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है! 

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply