Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: दबंग कोटेदार बगहा अमरीश के सह पर कोटेदार पुत्र ने राशन लेने गए कार्ड धारक से की हाथापाई दी गालियां

दबंग कोटेदार के बेटे ने की कार्ड धारक से अभद्रताबहराइच तहसील मोतीपुर के अंतर्गत विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी माता प्रसाद जायसवाल का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में नाम है , गुलरा ग्राम पंचायत का कोटा बगहा के पुरैना मे अटैच चल रहा है, कोटे
का वितरण अमरीश महाराज के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अमरीश महाराज की दबंगई के चलते राशन कार्ड धारकों को निराश लौटना पड़ रहा है, सात तारीख से राशन का वितरण शुरू किया जाता है ,लेकिन कोटेदार आने वाले कार्ड धारकों को खाली हाथ लौटा देता है कभी कहता है मशीन ठीक नहीं है कभी कहता है नेटवर्क नहीं है कोई पूछता है ऐसा क्यों तो उसके साथ अभद्रता की जाती है ,कोटेदार अमरी का दबंग बेटा मोहित मारपीट पर उतर आता है , इसी तरह का ताजा मामला
गुलरा ग्राम पंचायत के मजरा भज्जा पुरवा का रहने वाला माता प्रसाद जायसवाल जो पात्र लिस्ट रिकार्ड धारक है शनिवार कार्ड धारक कोटेदार के पास राशन लेने गए इस पर कोटेदार ने कहा हम राशन नहीं देंगे ,इस पर माता प्रसाद ने पूछा आप राशन क्यों नहीं देंगे ,इतनी सी बात पर तुरंत कोटेदार आग बबूला हो उठा ,कोटेदार के कहने पर उनके बेटे मोहित ने हाथापाई शुरू कर दी, और मारपीट की साथ में अपशब्द भी कहे, इसकी सूचना कार्ड धारक ने तुरंत बलहा सप्लाई इस्पेक्टर श्री हरीश साहनी को दी, हरीश साहनी ने आश्वासन दिया कि कोटेदार और उसके बेटे पर कार्रवाई की जाएगी,
अब देखना यह होगा कि दबंग कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बहराइच का जिला प्रशासन क्या करता है, पीड़ित माता प्रसाद ने कहा कि यदि कोटेदार और उसके बेटे पर कार्यवाही नहीं हुई, तो मैं जिला स्तर से लेकर योगी जी के यहां तक जाऊंगा, और दबंग कोटेदार और उसके दबंग बेटे के अत्याचार से गांव को मुक्त करवाऊंगा।

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply