बलहा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय चन्दनपुर खास के छात्र विपिन कुमार जायसवाल ने किया जनपद बहराइच का नाम रोशन
cmdnews
23/08/2019
प्रमुख खबरें, बलरामपुर, शिक्षा
918 Views
माता प्रसाद जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद बहराइच में बलहा ब्लॉक के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदनपुर के छात्र विपिन जायसवाल ने आज राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उ०प्र०,प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में 18 मंडलो के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रतिभाग करना था। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक श्री अनिल भूषण ने की । मुख्य अतिथि श्री मती नीना श्रीवास्तव तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी थे। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न मं०डल से आये शिक्षक, छात्र एवं छात्राए तथा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर उपास्थित रहें।
छात्र विपिन की इस सफलता का श्रेय विज्ञान अध्यापक हेमन्त कुमार यादव को दिया।