Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- अमृत महोत्सव कार्यक्रम वृहद एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए हुआ विचार-विमर्श
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- अमृत महोत्सव कार्यक्रम वृहद एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए हुआ विचार-विमर्श

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु सभी विभागों की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आजादी के महानायको के जन्म दिवस, निर्वाण दिवस, शहीद दिवस तथा उनसे जुड़ी घटनाओं, तिथियों पर केन्द्रित महत्वपूर्ण दिवसों की सूची तैयार करा लें तथा इसके पूर्व में किए गये कार्यो के महत्वपूर्ण फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराये, जिसके आधार पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम वृहद एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराया जा सकें।
उन्होने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय पर्वो/विद्यालय के स्थापना दिवस अथवा आजादी से जुड़े विशिष्ट अवसरों पर निबन्ध लेखन, पेंटिंग, पोस्टर, काव्यपाठ, क्विज प्रतियोगिता कराया जाये। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी समन्वय स्थापित कर सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। विद्यालय में निर्मित होने वाले भवनों, छात्रावासों आदि को स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर स्थापित किया जाय। इसके साथ ही स्वतंत्रता आन्दोलन, लोक संगीत, नोक नृत्य, हस्तशिल्प जैसे क्रियाकलापों को सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयों में बच्चों की टोली बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करायें।
उन्होेने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास, आईटीआई, युवक मंगल दल के माध्यम से युवाओं, महिलाओं को अमृत महोत्सव के आयोजन में सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता कराये जाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, मनीष कुमार, राम विनोद मौर्य, बीना सिंह, राजेश सिंह, चन्द्रवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply