Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच दरगाह मेला में अंधविश्वास के चक्कर में मौत के मुंह में फंसी बच्ची
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच दरगाह मेला में अंधविश्वास के चक्कर में मौत के मुंह में फंसी बच्ची

दरगाह शरीफ मेला से रिपोर्ट –

कसौली जनपद महाराजगंज से दरगाह शरीफ बहराइच में आए जायरीनों के साथ उनकी एक लगभग 18 वर्ष की बालिका शबनम थी। उसको भूत प्रेत का बाधा की बात बताई जा रही थी, एक बाबा जिनका कहने वाला नाम बनर्सिया बताया जा रहा है जो खुद को भूत प्रेत उतारने का माहिर बता रहा था, उस बाबा का वजन तकरीबन 90 किलो का होगा उसने लड़की के गर्दन पर अपने पैर के बल खड़ा हो गया, जिससे बच्ची की सांस की नली दब गई और वहीं बेहोश हो गई। मौके पर खड़े परिवारजन तत्काल मेले में ही स्थित स्वास्थ शिविर कदंब रसूल में लाए। वहां पर परिवार वालों ने पूरा हाल कह सुनाया और बाबा के बारे में पूरी बात बताई।
मौके पर मौजूद स्वास्थ शिविर के डॉक्टर अभिनाश सिंह और फार्मेसिस्ट ए.के. पाठक एवं डॉक्टर हारून और सहयोगी अरविंद कुमार ने बच्ची को लिटाकर जांच की और प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची का स्वास्थ बहुत नाजुक स्थिति में है। सूत्र के अनुसार मौजूद पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया है
रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply