21 मई। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान/आई0टी0आई0 बदायूं में शनिवार को आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें डिक्सन टैक्नोलॉजी नोयडा, डी0सी0एम0 टैक्टाईल्स हिसार एवं न्यू एवांश सिक्यूरिटी सर्विस बरेली द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मेले में कुल 183 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, आर0ए0सी0, मशीनिष्ट, टर्नर, वैल्डर आदि के 87 प्रशिक्षार्थियां का 10500/- प्र्रतिमाह वेतन पर चयन किया गया एवं गैर तकनीकी के सेवायोजन के माध्यम से 41 अभ्यार्थियों का 12500/- प्रतिमाह वेतन पर चयन किया गया।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार सिंह के द्वारा चयनित अभ्यार्थियांं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएें दी गयी, कार्यक्रम मेंं संस्थान दातागंज के प्रधानाचार्य वेदप्रिय आर्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
बदायूं से हरिशरणशर्मा