जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, डीआरडीए अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील बिल्सी में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
बेहटा गुसाई निवासी बेबी बेगम ने शिकायत की है कि उनके घर जाने के रास्ते पर गांव के व्यक्ति ने शौचालय बना लिया है, जिससे आने जाने में परेशानी होती है और रास्ता भी तंग हो गया है। डीएम उपजिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
गुसिया नगला निवासी हेतसिंह पुत्र मुरलीधर ने शिकायत की है कि गांव के ही व्यक्ति ने उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। पैमाइश कराकर भूमि वापस दिलाई जाए।
सिद्धपुर चितसेन निवासी मंगली ने शिकायत की है कि उसकी भूमि पर भूचित्र में लाइन नहीं डाली गई है। चक मार्ग खुलवाया जाए, जिससे आने जाने में दिक्कत न हो।
डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिए कि भूमि से सम्बंधित शिकायतों को अभियान चलाकर निस्तारित किया जाए। बिरासत दर्ज कराने में देरी न की जाए। डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 143 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बदायूं से हरिशरण शर्मा