Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 38990 हजार रुपया बैंक खाता में हुआ वापस।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 38990 हजार रुपया बैंक खाता में हुआ वापस।

साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 38990 हजार रुपया बैंक खाता में हुआ वापस।

सर्वेश कुमार त्रिपाठी सीएमडी न्यूज़

बस्ती।।  इरशाद निवासी खौरहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रस्तुत होकर बताया कि ATM कार्ड की जानकारी लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपया निकाल लिया गया था । जालसाजी का शिकार होने और जालसाजों के द्वारा उसके रुपये निकाल लिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक मजहर खान, का0 मोहन यादव,का0 दीपक कुमार गुप्ता का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव,का0 संदीप कुमार साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन के माध्यम से निकाली गयी धनराशि 38990 रुपया इरशाद के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से इरशाद द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल को धन्यवाद दिया गया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply