दिनांक 12-12-2021 गोंडा
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
न्यूयॉर्क में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ देश सेवा के उद्देश्य से वापस वतन लौटे संघ के कार्यकर्ता हरशु तिवारी ने गाय के गोबर एवं गोमूत्र से गोंडा में उत्पाद बनाकर गोंडा को उत्तर प्रदेश का आदर्श जिला बनाने का बीड़ा उठाया है। हरशु तिवारी ने बताया गाय के गोबर से लकड़ी, फिनायल, धूपबत्ती, हवन सामग्री, मच्छर अगरबत्ती, दीया, कान में डालने की दवा(एयर ड्रॉप) एवं नाक में डालने की दवा (नेजल ड्राप), ईट,सीमेंट, पेंट आदि उत्पाद बनाकर एक ओर तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ाकर पूरे उत्तर प्रदेश में गोंडा को आदर्श जिला बनाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर इससे गाय की उपयोगिता बढ़ेगी जिससे छुट्टा जानवर की समस्या पर अंकुश लगेगा। गौशाला इन उत्पादों को बनाकर या इन उत्पादों के निर्माण कर्ताओं को गोबर एवं गोमूत्र बेचकर सरकार की निर्भरता छोड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।