Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जनपद के 89 ईंट भट्ठा स्वमियों के विरूद्ध जारी किया गया वसूली प्रमाण-पत्र
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद के 89 ईंट भट्ठा स्वमियों के विरूद्ध जारी किया गया वसूली प्रमाण-पत्र

विनियम शुल्क व पलोथन आदि बकाया राजस्व की वसूली के लिए डीएम ने दिखायी सख्ती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव


बहराइच 27 अक्टूबर। ईंट भट्ठा वर्ष 2018-19 में विनियम शुल्क, पलोथन आदि की धनराशि जमा न करने वाले जनपद के 36 ईंट भट्ठा स्वामियों तथा ईंट भट्ठा वर्ष 2019-20 में विनियम शुल्क, पलोथन आदि की धनराशि जमा न करने वाले जनपद के 53 ईंट भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध बकाया भू-राजस्व की भांति वसूली किये जाने हेतु वसूली प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि ईंट भट्ठा वर्ष 2019-20 हेतु मेसर्स इण्डिया ब्रिक फील्ड, लक्ष्मी ब्रिक फील्ड, मोहसिन ब्रिक फील्ड, टाटा गोल्ड ब्रिक फील्ड, निसार ब्रिक फील्ड, अहमद ब्रिक फील्ड, न्यू किसान ब्रिक फील्ड, शहरून्नियॉ ब्रिक फील्ड, हाजी हिदायत ब्रिक फील्ड, उमर एण्ड कम्पनी ब्रिक फील्ड, यू ब्रिक फील्ड, खान ब्रिक फील्ड, किसान ब्रिक फील्ड, सफी ब्रिक फील्ड, यूनिटि ब्रिक फील्ड, शिवम ब्रिक फील्ड, एकता ब्रिक फील्ड, गाज़ी ब्रिक फील्ड, रफी ब्रिक फील्ड, रिज़वान ब्रिक फील्ड, पटेल ब्रिक फील्ड, चिश्ती ब्रिक फील्ड, गुलाब ब्रिक फील्ड, हरी ब्रिक फील्ड व खुशबू ब्रिक फील्ड प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 52 हज़ार 946 धनराशि का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
इसी प्रकार मेसर्स नमीरा ब्रिक फील्ड, मॉ वैष्णो ब्रिक फील्ड, शक्ति ब्रिक फील्ड, नाम ब्रिक फील्ड, श्याम राज श्याम ब्रिक फील्ड, शान ब्रिक फील्ड, जय श्रीराम ब्रिक फील्ड, बाला जी ब्रिक फील्ड, धर्मदत्त ब्रिक फील्ड, पवन ब्रिक फील्ड, साहू ब्रिक फील्ड, जनता ब्रिक फील्ड, बाबा राम प्रकाश ब्रिक फील्ड, तज्जमुल ब्रिक फील्ड, कलाम ब्रिक फील्ड, कृष्णा ब्रिक फील्ड, फूल ब्रिक फील्ड, पटेल ब्रिक फील्ड, शक्ति ब्रिक फील्ड व शर्मा ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 34 हज़ार 651 धनराशि का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
मेसर्स गाज़ी ब्रिक फील्ड, नूर ब्रिक फील्ड व हसीब ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 62 हज़ार 93 धनराशि, मेसर्स हिन्द ब्रिक फील्ड हेतु रू. 01 लाख 80 हज़ार 389 धनराशि, रोज़ी ब्रिक फील्ड हेतु रू. 02 लाख 35 हज़ार 274 धनराशि, मेसर्स शमा ब्रिक फील्ड व वाले ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 43 हज़ार 798 धनराशि तथा किसान ब्रिक फील्ड के विरूद्ध रू. 01 लाख 25 हज़ार 503 धनराशि का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
इसी प्रकार ईंट भट्ठा वर्ष 2018-19 हेतु मेसर्स सोना ब्रिक फील्ड हेतु रू. 02 लाख 71 हज़ार 865 धनराशि,  मेसर्स लाल ब्रिक फील्ड हेतु रू. 02 लाख 16 हज़ार 979 धनराशि, विवेक ब्रिक फील्ड, गाज़ी ब्रिक फील्ड, एम0ज़की ब्रिक फील्ड व नूर ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 62 हज़ार 93 धनराशि, मेसर्स यू ब्रिक फील्ड, शफी ब्रिक फील्ड, शहरून्निशॉ ब्रिक फील्ड, विनायक ब्रिक फील्ड, एम.वाई.एस. ब्रिक फील्ड, पटेल ब्रिक फील्ड, निसार ब्रिक फील्ड, लक्ष्मी ब्रिक फील्ड, पटेल ब्रिक फील्ड, एकता ब्रिक फील्ड, सिराज ब्रिक फील्ड व आयुष ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्धरू. 01 लाख 52 हज़ार 946 धनराशि का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
इसके अलावा मेसर्स हबीबी ब्रिक फील्ड, न्यू किसान ब्रिक फील्ड व शक्ति ब्रिक फील्ड हेतु हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 43 हज़ार 798 धनराशि, मेसर्स महाबीर ब्रिक फील्ड, फूल ब्रिक फील्ड, दिनेश ब्रिक फील्ड, कृष्णा ब्रिक फील्ड, गोल्ड ब्रिक फील्ड, साहू ब्रिक फील्ड, शान ब्रिक फील्ड, जय श्रीराम ब्रिक फील्ड व हाजी ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध हेतु रू. 01 लाख 34 हज़ार 651 धनराशि, मेसर्स खुशबू ब्रिक फील्ड, हनीफ ब्रिक फील्ड व लक्ष्मी ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 25 हज़ार 503 धनराशि तथा मेसर्स शमा ब्रिक फील्ड, खान ब्रिक फील्ड व नमीरा ब्रिक फील्ड हेतु प्रत्येक ईंट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध रू. 01 लाख 34 हज़ार 651 धनराशि का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

About cmdnews

Check Also

एम.क्यू.सैयद कैसे बने हेलिकॉप्टर कंपनी के मालिक: एक प्रेरणादायक कहानी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  14/01/2025 अयोध्या जिले के रुदौली में पैदा हुए और मुंबई …

Leave a Reply