Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – निःशुल्क बालिका एवं महिलाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – निःशुल्क बालिका एवं महिलाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 27 अक्टूबर । सामाजिक एवं जन स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली मंथन जन विकास सेवा संस्था की ओर से आज बंजारी मोड़ (लखनऊ रोड) में निःशुल्क बालिका एवं महिलाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से महिलाओं एवं किशोरियों की एनीमिया जांच और स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको समसामयिक दिक्कतों से निपटने की प्रभावी जानकारी दी गई साथ ही समस्याओं से स्थायी निराकरण के लिए औषधियों का भी वितरण दिया गया ।
बंजारी मोड़ (लखनऊ मार्ग) पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि , राज्य व भारत सरकार की ओर से सभी जिलों में महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसका नियमित लाभ उठाना चाहिए ।
मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग द्वारा सैंकड़ो महिलाओं एवं किशोरियों का तत्कालिक स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और औषधियां वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी व वरिष्ठ समाजसेवी मंथन संस्था की अध्यक्ष डॉ अनीता जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रेड क्रॉस सोसायटी वाइस चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी ।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी मीना द्विवेदी , संतोष पाण्डेय , मोहिनी जी , मंजुला पाठक , रेखा श्रीवास्तव , नीलम शुक्ल , मनस्वी जायसवाल , समाजसेवी मंजू बाल्मीकि आदि ने महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा किया ।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नमामि गंगे परियोजना के संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया ।
इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय से सम्बद्ध डॉ एम०एस जाफरी व जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी आफाक अहमद ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई ।
समापन अवसर पर उपस्थित समाजसेवी बालिका व महिलाओं ने नगर क्षेत्र में रहने वाली सभी महिलाओं को तात्कालिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में हर सम्भव सहयोग करने का सामुहिक संकल्प लिया ।

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ आज 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का …

Leave a Reply