Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रुदौली/अयोध्या- लंबे समय से अधर में लटका रुदौली के उपरगामी पुल का निर्माण, भारी समस्याओं का सामना कर रहे लोग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रुदौली/अयोध्या- लंबे समय से अधर में लटका रुदौली के उपरगामी पुल का निर्माण, भारी समस्याओं का सामना कर रहे लोग

CMDNEWS
अबूतलहा की रिपोट

आज मौजूदा सरकार मंचो पर अयोध्या के विकास का ढिंढोरा भले ही पीट रही हो पर जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल ही अलग है। ताजा मामला है अयोध्या जनपद के रुदौली से जहाॅ पर उपरगामी पुल के निर्माण का कार्य 11/2017 से शुरु हुआ जिसको 06/2019 मे कम्पलीट होना था पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम, और रेलवे की गैर जिम्मेदाराना हरकत का दंश पूरी रुदौली को झेलना पड रहा है इस पुल के निर्माण मे देरी की वजह ने रुदौली के व्यापारियों के रीड की हड्डी ही तोड़ डाली। जिम्मेदारों की लापरवाही के वजह से शहर का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी प्रसव पीडिता को हाॅस्पिटल ले जाना हो तो रास्ता न होने की स्थिति मे कई बार डिलिवरी रास्ते मे ही हो जाती है वहीं जब जिम्मेदारों से पूॅछा गया कि जो परियोजना जून 2019 मे कम्पलीट होनी थी उस समय को पूरा हुए दो वर्ष से अधिक हो रहा है। इस देरी की क्या वजह है तो उन्होनो कोरोना मे काम बंद होने का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लिया। वहीं जब पूॅछा गया कि पुल के निर्माण की लागत कैसे बढ गयी तो उन्होने बताया की काम लम्बा खिचने की वजह से लागत बढ गयी अब यहाॅ प्रश्न यह उठता है की जब कोरोना की वजह से काम ही बन्द था तो परियोजना की लागत कैसे बढ गयी। पुल निर्माण मे हो रही देरी मे स्थानिये नेताओं की भूमिका भी नग्न नजर आती है सेतु निगम और रेलवे के जिम्मेदार इतनी लापरवाही पर लापरवाही करते जा रहे हैं फिर भी अभी तक मौजूदा विधायक ने पत्र लिखने के अलावा कोई ठोस कदम नही उठाया जिससे रुदौली के व्यापारी और आम जन मानस को राहत मिल सके

About cmdnews

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply