Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जुआ खेलते 04 व्यक्ति गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट-सुधीर बंसल

पटरंगा/अयोध्या- पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक पटरंगा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07/01/21 को ग्राम प्राथमिक विद्यालय खुर्दहा के पास सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुँआ खेल रहे 04 व्यक्तियों को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 5370 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस टीम पटरंगा को सफलता प्राप्त हुई है ।

  • नाम व पता अभियुक्तगण
    1. शारिक पुत्र वसीम
    2. अशरफ पुत्र मो0 जावेद
    3. सरवर आलम पुत्र मो0 शाहिद समस्त नि0गण ग्राम खुर्दहा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
    4-प्रदीप पटेल पुत्र जगन्नाथ नि0 ग्राम इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी
  • पंजीकृत अभियोग-
    संबंधित मु0अ0सं0-05/21 धारा 13 जुँआ अधिनियम थाना-पटरंगा,जनपद-अयोध्या ।
  • बरामदगी-
    1. 52 ताश के पत्ते
    2. माल फड़- 3610 रुपये
    3. जामा तलाशी- 1760 रुपये
  • गिरफ्तारी टीम-
    1. उ0नि0श्री रामखेलाड़ी
    2. का0 हरिकिशन सिंह
    3. का0 रामकिशुन यादव
    4. का0 आशीष यादव
    5. का0 रामाश्रय यादव

About CMD NEWS

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply