ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल
मिल्कीपुर/अयोध्या- एटा जिले में अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन। लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक अधिवक्ता व उसके परिवार को पुलिस द्वारा जबरन दुर्व्यवहार किए जाने व फर्जी मुकदमे में जेल भेजने को लेकर अधिवक्ता उग्र है बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवह्वान पर मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशीराम दुबे व महामंत्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने तहसील मिल्कीपुर में उग्र प्रदर्शन किया तथा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में पवन कुमार शुक्ल पूर्व अध्यक्ष,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव,अमरजीत सिंह,लल्लू तिवारी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।