आज दिनांक 25-11-2020 को पुलिस लाइन सभागार में यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण में पीआरवी पर नियुक्त 30 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, SOS, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, MDT की कार्यप्रणाली, GIS तथा POI, घटना के प्रकार, ATR तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, hrms, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकांत गौतम द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी बातो पर अमल करने तथा उनका सद्पयोग करने संबंधी आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 सरफराज अहमद, उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9198167553