दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राम रघवापुर मे सुंदर कांड पाठ का आयोजन करते हुए धुमधाम से मनाया गया दीपोत्सव
समय प्रसाद मिश्रा जी द्वारा अपने निवास स्थान रघवापुर मे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जिसमे बताया गया कि सुंदरकांड का पाठ करने से लोगों की परेशानियों का अंत हो जाता है। रामायण के इस हिस्से में हनुमान की लंका यात्रा के दौरान आई दिक्कतों को बताया गया, लंका की अशोक वाटिका में उनकी मुलाकात माता सीता से हुई, इस मुलाकात के सुंदर वर्णन किया गया। इस अवसर पर अंकित मिश्रा, शनि मिश्रा, वीरु शुक्ला, जीतू मिश्रा, सर्वेश.चंदन तिवारी, मातेश्वरी पांडे, भानू तिवारी, अजय शुक्ला श्रवन मिश्रा, श्याम जी तिवारी तहसीलदार तिवारी प्रमोद मिश्रा दीना नाथ पटवा आदि ग्राम वासी मौजूद रहे ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …