Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: कोटेदार पर लगा आरोप ग्रामीणों ने कहा कि 2 महीने से नही मिल रहा राशन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: कोटेदार पर लगा आरोप ग्रामीणों ने कहा कि 2 महीने से नही मिल रहा राशन

अंगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार नहीं देता आनाज

शिकायत करने पर यूनिट कटवाने की देता है धमकी

योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही हो लेकिन आज भी कोटेदार अपनी दबंगई से बाज नहीं आते हैं, गरीबों का अनाज खाने में उनको जरा भी हिचक नहीं होती है, विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटरहा के ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनाज ना देने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार श्रीमती फुलिया देवी के पति हृदय राम सितंबर महीने से अंगूठा लगवा लेता है, आज कल करते-करते अनाज नहीं देता है,जब वह वितरण करता है तो यूनिट पर एक किलो अनाज काट कम डेता है और चना भी नहीं देता है, शिकायत करने पर यूनिट कटवाने की भी धमकी देता है,परेशान ग्रामीणों ने समाजसेवी जितेंद्र चौहान की अगवाई में कोटे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की,राशन कार्ड धारक जुमरावती नीतू चौहान आमिर उल्लाह खान बलेसर धनंजय कपिल आदि ने कोटेदार पर अनाज ना देने का आरोप लगाते हुए कोटे की जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है,इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक देवेश भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया हमको इसकी जानकारी नहीं थी, अब जानकारी मिली है जांच कराकर कोटेदार के ऊपर कार्यवाही की जाएगी,ग्रामीणों को उनका हक दिलाया जाएगा

रिपोर्ट अनुज जायसवाल

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply