Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस शहीद दिवस पर एस एस बी 42वी वाहिनी द्वारा अमर शहीदों दी गई श्रद्धांजलि।

एम.असरार सिद्दीकी।
रुपईडीहा/बहराईच- पुलिस शहीद दिवस के अवशर पर एस0 एस0 बी0 42वी वाहिनी तथा 59वी वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय अगैया में सामूहिक रूप से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार कमांडेंट सहित वाहिनी में उपस्थित समस्त बल कर्मियों द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा में सर्वोत्तम त्याग तथा बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। वाहिनी गार्ड द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा पुलिस शहीद दिवस के मोके पर 42वी वाहिनी के शहीद जवान स्व0 विजय कुमार और 59वी वाहिनी के शहीद जवान स्व0 घनश्याम सिंह गुर्जर के साथ साथ देश के अन्य शहीदों के नाम तथा उनके बलिदान को स्मरण किया गया।कमांडेंट महोदय द्वारा पुलिस शहीद दिवस के इतिहास तथा महत्व् पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की राष्ट्र सुरक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले ये अमर शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है तथा आज के दिन हम अपने उन अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर प्रण लेते है कि अपने कर्तव्य निर्वहन में सदैव सत्यनिस्था व कर्तव्य परामणता के साथ तत्पर रहेंगे।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply