जनपद बहराइच के ब्लॉक बलहा अंतर्गत ग्रामसभा पतरहिया में कोटेदार शारदा प्रसाद पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार या तो घर आकर या कहीं बुलाकर राशन वितरण हेतु प्राप्त मशीन पर फिंगर तो लगवा लेता है, लेकिन राशन बाद में देने की बात कहकर वापस भेज देता है फिर लगातार कार्ड धारक कोटे की दुकान का चक्कर लगाते हैं लेकिन कोटे की दुकान बंद रहती है कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया कि महीने में एक या दो दिन राशन वितरण की दुकान खुलती है तब राशन वितरण कुछ घंटों तक किया जाता है उस पर भी ग्रामीणों ने आरोप जड़ा कि कोटेदार द्वारा अंत्योदय कार्ड पर ₹100 धन लिया जाता है साथ ही यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा घटतौली के क्रम में तौल मशीन में गड़बड़ी की जाती है राशन कोटे की दुकान पर तो पूरा होता है फिर घर लाकर तोला जाता है तो 2 से 3 किलो तक कम निकलता है इसकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक बलहा से जब ग्रामीणों ने किया तो इसका कोई असर नहीं दिखा जिससे प्रतीत होता है कि पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार शारदा प्रसाद की मिलीभगत अंदरूनी तौर पर कुछ अधिक ही है जो कि एक अधिकारी और कोटेदार के बीच ना हो करके दूसरे स्तर पर दिखाई दे रही है। आपको बता दें कोटेदार शारदा प्रसाद के पुत्र द्वारा कोटे का संचालन किया जा रहा है।
विवेक कुमार श्रीवास्तव
https://youtu.be/IvJYTkuHuaE