07/10/2020
रामसनेही घाट ,बाराबंकी से ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट-
मेडिकल क्षेत्र में नीट की सुपर स्पेशलिटी डिग्री यूरोलॉजी में आल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल का डॉक्टर अनुपम शुक्ला ने अपने गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है प्रतिभाओं के लिए गांव व शहर की सीमाएं मायने नहीं रखती हैं ऐसा ही कुछ कारनामा डॉक्टर अनुपम शुक्ला ने किया है डॉक्टर अनुपम शुक्ला ने नेट की सुपर स्पेशियालिटी यूरोलॉजी में ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल करने केवल अपने बाराबंकी का नाम रोशन कर दिया ग्राम सिल्हौर राम सनेही घाट निवासी अशोक शुक्ला के छोटे पुत्र डॉ अनुपम शुक्ला ने 2013 में कर्नाटक से एमबीबीएस गोल्ड मेडल के साथ उत्तीर्ण किया, इसके बाद एमएस की पढ़ाई मेरठ मेडिकल कॉलेज में करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप किया,एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किए गए मेडिकल कॉलेज मेरठ से ही सीनियर रेजीडेंट तत्पश्चात सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हुए सुपर स्पेशियालिटी की तैयारी की और परीक्षा में यूरोसर्जरी ब्रांच में देश में पहला स्थान हासिल किया डॉक्टर अनुपम शुक्ला की पत्नी डॉक्टर दीपिका शुक्ला सफदरगंज हॉस्पिटल नई दिल्ली से माइक्रो बायलॉजी विभाग में एमडी कर रही हैं जी शुक्ल की पिता अशोक कुमार शुक्ला वित्त विभाग के अंतर्गत सहकारी एवं पंचायत लेखा परीक्षा अयोध्या मंडल अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर अनुपम शुक्ला ने बताया कि सुपर स्पेशियालिटी यूरोलॉजी प्रथम लाने के पश्चात लखनऊ एसजीपीआई से एमसीएच करेंगे वहीं श्री शुक्ला के पिता अशोक कुमार व क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त हैं।