Breaking News
Home / Uncategorized / धूमधाम से मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

धूमधाम से मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

आज लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर रुपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद) जी की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कई गणमान्यों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई । जिसमें कि प्रमुख रूप से सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह जी, जिलाध्यक्ष भाजपा सूर्य नारायण तिवारी जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के० के० श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे ।
पूर्व चेयरमैन निर्मल श्रीवास्तव जी ने कहा कि भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व० श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श एवं विचारों का हम सभी को अनुपालन करना चाहिए एवं उनसे युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अश्वनी श्रीवास्तव, प्रधान अभय श्रीवास्तव, ई० पंकज सर, अरविंद श्रीवास्तव “गप्पू”, देवता प्रसाद श्री० बाबू जी, भाजपा नेता पंकज श्री०, अजय शंकर बंटी, सुनील सभासद, सुधीर प्रधान, राजेश नेता लोकदल, जे०पी० सभासद, शशांक श्री० सभासद, हिमांशु ठाकुर, विवेक मणि श्री०, संजय एडवोकेट, अविनाश श्री०‌ एडवोकेट, प्रमोद नंदन, बृज बिहारी श्री०, गगन श्री०, राकेश श्री० एडवोकेट, नीरज श्री० प्रभारी हि०य०वा०, धर्मवीर आर्य योशित सक्सेना, प्रत्यूष राज, अनूप श्री०, अजीत श्री०, अजय राय, सूरज तिवारी, मुकेश चौधरी, रिंकू गुप्ता, पम्मू श्री०, अभिनव छोटू, अरविंद राज, अविराज, अनूप शर्मा, सचिन श्री०, आंशू श्री०, अनुराग सिंह, संतोष एडवोकेट, पंकज एडवोकेट, डब्लू सिंह, विनोद मिश्रा प्रधान, दुर्गेश श्री०, नीलमणि श्री०, सोनू श्री०, अवधेश श्री० एडवोकेट, महेश श्री०, अनिल चित्रांशी, हर्षवर्धन, अनिल श्री०, कुमार श्री०, राजा श्री०, कृष्ण कुमार तिवारी, मंगल, मयंक श्री०, अंकित श्री, अमन कश्यप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।

 

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply