Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने किया कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने किया कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण

जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट

 

बहराइच 1 सितंबर कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन राकेश कुमार ने हॉटस्पॉट क्षेत्र गुरुनानक चौक का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने ई. ओ. को निर्देश दिया कि सभी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन की कार्यवाही के साथ-साथ साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। लोगों को घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक किया जाए। तथा कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के समय कंटेनमेंट जोन की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। अधि. पवन कुमार ने नोडल अधिकारी को बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत 39 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से आज क्षेत्रों क्रमशः हनुमान पुरी कॉलोनी, मेवाती पुरा, केवाना गंज, काशीराम आवास, कॉलोनी शखैय्यापुरा, एवं आशियाना कॉलोनी को मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन गुरुनानक चौक में 1 सप्ताह पूर्व एक संक्रमित मरीज पाए जाने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस क्षेत्र में 20 घर हैं क्षेत्र में एक मुख्य गली है। जिसको पूर्णतया बैरिकेडिंग किया गया है। क्षेत्र में 2 सदस्यीय टीम द्वारा साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जा रहा है। क्षेत्र में सब्जी, फल, दूध, राशन, किराना सामग्री, दवा तथा आपातकालीन मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग व अनावश्यक घर से बाहरना निकलने हेतु ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग व प्रचार प्रसार कर क्षेत्र के निवासियों को हिदायत दी गई है। इसके पश्चात नोडल अधिकारी श्री कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित एल -2 हॉस्पिटल एल-1 कोविड-19 सेंटर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रिसिया एवं नान कोविड एल-1 मिशन हॉस्पिटल का भी आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एल-2 के निरीक्षण के समय नोडल डॉक्टर ओपी पांडे ने बताया कि हॉस्पिटल में आज 42 मरीज भर्ती थे जिसमें से 3 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। एवं एक मरीज को लखनऊ रेफर किया गया है तथा एक मरीज की रात्रि में मृत्यु हो गई है, जिसकी आयु 54 वर्ष थी। वर्तमान में 37 मरीज भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में कोई मरीज गंभीर प्रकृति का नहीं है। मरीजों को मानक के अनुसार नाश्ता, भोजन व चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply