Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या में रामार्चा पूजा शुरू हुई, केसरिया रंग से सजा रामलला का शहर*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या में रामार्चा पूजा शुरू हुई, केसरिया रंग से सजा रामलला का शहर*

अयोध्या से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट

 

*अयोध्याराम मंदिर निर्माण के लिए पूजा का आज दूसरा दिन है। सोमवार को गौरी गणेश और भगवान राम और माता सीता की कुलदेवियों के पूजन के बाद मंगलवार को रामार्चा पूजा शुरू हो गई है। काशी, प्रयागराज और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य इस पूजा करा रहे हैं। भगवान राम के नाम का जप होगा। यह पूजा छह घंटे तक चलेगी। इसके अतिरिक्त मंगलवार को राम जन्मभूमि पर वैदिक रीति से वास्तु शांति, शिला संस्कार और नवग्रह पूजन की जाएगी। इससे पहले श्री हनुमानगढ़ी के प्रतीक चिह्नों भगवान हनुमान के ‘पताका’ (ध्वज) की विशेष पूजा की गई। निशान पूजा सम्पन्न हुई।
पूरा राम जन्मभूमि क्षेत्र केसरिया रंग से सजा :- पूरा राम जन्मभूमि क्षेत्र केसरिया रंग से सजाया गया है। पीले गेंदे के फूलों की लड़ी से पूरा अयोध्या सजाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य महंत कमल नयन दास ने कहाकि, “पीला एक शुभ रंग है। हिंदू परंपरा में, पीले रंग का उपयोग सभी समारोहों में किया जाता है। यह पवित्रता और प्रकाश का प्रतीक है।” कमल नयन दास ने कहा कि विभिन्न मंदिरों में होने वाले विभिन्न अनुष्ठानों का समापन बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भूमिपूजन’ में किया जाएगा।
अयोध्या से सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या

About CMD NEWS UP

Check Also

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ प्रांतीय रक्षक दल का 76वां …

Leave a Reply