Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – बाढ़ कटान पीड़ित परिवारों से सांसद व विधायक का मिलना जुलना शुरू
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – बाढ़ कटान पीड़ित परिवारों से सांसद व विधायक का मिलना जुलना शुरू

जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट

 

 


बहराइच -तहसील महसी के ग्राम पंचायत टिकुरी, लाला पुरवा, पसियनपुरवा में लोकसभा सांसद अक्षयबर लाल गोंड, व महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने घाघरा तटबंध पर पहुंचकर बाढ़ व कटान पीड़ितों से बातचीत की घागरा के किनारे तोड़े जा रहे मकानों को देखा और विधायक महसी ने राजस्व प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। विधायक सुरेश्वर सिंह ने एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा से कहा कि कटान पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता दिलाने के साथ-साथ ग्राम समाज की जमीन पर बसाने का कार्य करें सांसद ने कहा कि कटान व बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कोर कसर नहीं होनी चाहिए। एसडीएम महसी ने बताया कि टिकुरी के 26 ग्रामीणों के आशियाने घाघरा नदी में समाहित हो गए हैं। जिन्हें अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई गई है। ग्राम पंचायत करेहना में ग्राम समाज की जमीन पर 37 कटान पीड़ितों व प्रभावित परिवारों को बताया गया है। विधायक ने चहलारी घाट पर बने तटबंध की लंबाई को बढ़ाए जाने की बात कही उन्होंने बताया कि जल शक्ति से मिलकर तटबंध को बढ़ाए जाने की बात की गई है। तटबंध की लंबाई बढ़ाने के बाद कटान से राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि कायमपुर, गोलागंज में प्रस्तावित 3 स्पर का निर्माण कराया जाएगा इस मौके पर नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह क्षेत्रीय लेखपाल मुक्तिनाथ अवस्थी अखिलेश मिश्रा, नंदकुमार, आनंद सिंह व थाना प्रभारी बाउंड्री सुभाष चंद्र सिंह थाना हरदी सब इंस्पेक्टर कैलाश नाथ आदित्य कुमार व सभी भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply