ट्रक से कुचला युव दिनांक 2-7-2020को गोंडा जनपद के सुभागपुर क्रासिग पर गोंडा से आ रहे ट्रक ने सुरेश कुमार यादव उम्र लगभग 30वर्ष को कुचल दिया जिससे वह घायल हो गया वही मौके पर तमाम लोग जुट गये और घायल को जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है घायल व्यकित वीर पुर सूबेदार का रहने वाला है वही इस मौके पर पुलिस के जवान मौजूद रहे
ब्लाक रिपोर्टर संजय की रिपोर्ट
विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें
8840231790 9198167553