Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चित्रकूट: पोषण स्वास्थ्य आत्मनिर्भरता कार्यक्रम के द्वारा किसानों को मिला सहयोग


सर्वोदय सेवा आश्रम और गांव के पंचायत एक्शन टीम के सफल प्रयासों से किसानों में आई खुशहाली। बरगढ़- गाहुर न्याय पंचायत के आजादपुर्वा, केचुहट, पतेरी, लसही, घुरूवा, आदि गांवों में किसानों को उर्द, मूँग, तिल की खेती के अच्छी तकनीक के बीज वितरित किए गए, एक तरफ जहां मोदी सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनने की बात कर रही है, वही दूसरी तरफ क्षेत्र में कार्यरत संस्था सर्वोदय सेवा आश्रम ने कॅरोना की मार झेल रहे किसानों को 05 बीघे की खेती हेतु बीज उपलब्ध कराया। नई बीज और नई तकनीक के साथ महिलाओं को सब्जी के बीज बाटें गए। जिससे लोगो को हरी सब्जियां घर पर उपलब्ध हो कुपोषण से निजात मिल सके। दुनियाभर में प्रत्येक विभाग और हर कार्य मे बजट बनाया जाता है लेकिन आज तक किसी ने सबसे ज्यादा अमूल्य निधि *जल* का बजट आज तक किसी ने क्यो नही बनाया, यह बड़ा सवाल है। इस कार्यक्रम में पानी बजट की चर्चा, और उन्नत खेती के गुर किसानों को बताए गए।बीज और तकनीक की जानकारी पाकर महिला और पुरूष किसानों के चेहरे में खुशी की लकीर दिखाई दी।
इस कार्यक्रम में कमलेशकुमारी, संजय, शिवनरेश, रीनू, कृष्णा देवी, अनुरूध्द शास्त्री, आदि लोग उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply