Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दौड़ा रेल इंजन ट्रेक का हुआ सफल परीक्षण।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दौड़ा रेल इंजन ट्रेक का हुआ सफल परीक्षण।

दौड़ा रेल इंजन ट्रेक का हुआ सफल परीक्षण

ब्योरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी

UP-बहराइच:-मैलानी नानपारा रेल लाईन पर इंजन के साथ एक डिब्बे डिब्बा दौड़ा कर ट्रैक का परीक्षण किया गया।रेल संचालन करने के लिए आज रेलवे विभाग ने रिहल्सल किया।जिस से शीघ्र ही मैलानी नानपारा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन चालू होने के पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है।जानकारी के अनुसार 23 मार्च से इस रूट पर रेल का संचालन शुरू किया जाना था लेकिन लाकडाउन के चलते रेल संचालन पर विराम लग गया।विदित हों नानपारा मैलानी रेल लाईन 16 फरवरी से बंद कर दी गई थी।जिसका लोगों ने मुखर विरोध किया तथा जगह-जगहआंदोलन भी हुये।गरीबों का संसाधन बन्द होने से क्षेत्र के समाज सेवियों व अधिवक्ताओं की मेहनत तथा मा0 उच्चन्यायालय हस्तक्षेप आखिर कार रंग लाती दिखाई देने लगी है।ट्रायल के समय जब लोगों ने एक डिब्बे के साथ इंजन को रेल पटरी पर दौड़ते देखा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई,लोग ट्रेक की ओर दौड़े जिस से देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ इकठ्ठा हो गई।रेल ट्रैक के सफल परीक्षण से विभाग सन्तुष्ट दिखा।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply