Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: आज दो ट्रेनों से जनपद पहुंचे 2628 श्रमिक

गोंडा से भीमसेन की रिपोर्ट
तहसील रिपोर्टर गोण्डा

प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के दूसरे दिन आज जनपद में दो ट्रेनो से 2628 मजदूर यात्रियो को लाया गया।
पहली ट्रेन श्रमिक स्पेशल जिसमे 22 कोच थे के द्वारा लुधियाना से गोण्डा 1298 मजदूर यात्री आये।इन्हें कुल 50 परिवहन बसों द्वारा स्टेशन से घर भेजवाया गया।
वहीं दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिसमे कुल 24 कोच शामिल थे जो अमरावती से गोण्डा पहुंची इसमें कुल 1330 यात्री शामिल थे।जिन्हें 55 परिवहन बसों के माध्यम से घर भेजवाया गया।
इन सभी बाहर से आये श्रमिको को स्टेशन पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जिला चिकित्सा प्रशासन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमे सभी का तापमान सामान्य पाया गया।उसके बाद प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए खाद्य व पेय पदार्थो को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत उपलब्ध कराया गया।
इन सभी बाहर से आये यात्रियों में समीपवर्ती जिले के लोग भी शामिल थे जिन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के तहत इनके गृह जनपद भिजवाया गया।

About cmdnews

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply