CMD news :बहराइच 10 मई। जिलाधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल व जिले के शीर्ष अधिकारियों के बीच रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में मंगलवार 12 मई से क्रमवार शहर के प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लिया गया है।
दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा व महामंत्री दीपक सोनी दाऊ जी ने आज बताया कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बाजार सघन हैं, एक साथ पूरा बाजार खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कठिन है। इसलिए व्यापार मंडल ने प्रतिदिन अलग अलग पटरियों को खोलने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया था। जिसे शर्तों के साथ प्रशासन ने अनुमति दी है।
शहर की बायीं पटरी मंगलवार, गुरूवार व शनिवार तथा दायीं पटरी बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को खुलेगी। इसी तरह गलियों के बाजारों में भी बाएं दाएं का मानक लागू होगा। रविवार को पूर्ण बंदी होगी।
यह व्यवस्था मोहल्लों की एकल दुकानों के लिए लागू नहीं होगी।
व्यापारिक प्रतिष्ठान अपनी दुकानों के सामने पेंट से स्वयं गोले बनवाएंगे। आधे स्टाफ के साथ काम करना होगा। स्टाफ व दुकान मालिक फेस मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे। ग्राहक भी फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
दुकान के सामने अतिक्रमण नहीं होगा, न ही दुकान का सामान बाहर रखा जाएगा।
मार्केट में ठेला व अस्थायी दुकानें नहीं लगेंगी। भ्रम की स्थिति में स्थानीय स्तर पर फैसला लिया जाएगा। हाट स्पाट व कंटेनमेंट जोन में ये नियम लागू नहीं होंगे।
प्रतिबंधित ट्रेड को छोड़कर सभी प्रकार के ट्रेड पर ये नियम लागू होंगे।
सिनेमा हाल, शापिंग माल, थियेटर, बार, सभागार, होटल, रेस्टोरेंट जिम, मनोरंजन पार्क व इस प्रकार के अन्य स्थान नहीं खुलेंगे।
बैठक को जिलाधिकारी शंभूकुमार, पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र, सीडीओ अरविंद चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी त्रयंबक नाथ दूबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, जिला महामंत्री शीतल अग्रवाल, अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा व महामंत्री दीपक सोनी दाऊ जी ने संबोधित किया।
एम0असरार सिद्दीकी