Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

स्थानीय पुलिस व बैंक कर्मियों सहित पत्रकार बंधुओं का प्रशंसनीय योगदान-बलराम शाहू

बहराइच

एल.डी.एम.बलराम शाहू ने ग्राम प्रधानो के साथ की बैठक

नवाबगंज बहराइच इलाहाबाद बैंक की शाखा बाबागंज में अज्ञानतावश निरंतर जमा हो रही है भारी भीड़ से बैंक कर्मी तथा सुरक्षा व्यवस्था कर्मी दोनों परेशान हैं।अज्ञानता को दूर करने के लिए एलडीएम बहराइच श्री बलराम साहू की ओर से बैंक में ग्राम प्रधानों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई।बैठक में श्री साहू ने वर्तमान समय में वैश्विक महामारी का रूप लिए कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क होने को कहा तथा उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें,मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें श्री साहू ने कहा कि इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक में विलय होने के कारण बैंक कर्मियों के लिए कुछ वर्क बढ़े हैं लेकिन इसका उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। आधार कार्ड खातों में लगना एक सतत प्रक्रिया है जिससे लोगों को घबराना नहीं चाहिए उनके खातों में किसान पेंशन,विधवा विकलांग,पेंशन जनधन योजना,उज्ज्वला योजना, जैसे किसी भी योजना की आई धनराशि न निकाले जाने पर वापस नहीं जाएगी क्षेत्र में कहीं-कहीं ऐसी अफवाह फैल चुकी है कि यदि उपरोक्त मद के पैसे नहीं निकाले जाएंगे तो वापस हो जाएंगे इससे बैंकों में भीड़ लग जाती है। जब लोगों की जरूरत हो तभी बैंकों में आए।क्योंकि किसी के खाते का पैसा कहीं वापस नहीं जाएगा।लाक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखना भी बहुत जरूरी है इसलिए अगर जमा निकासी इतनी आवश्यक न हो तो अभी लोग लाक डाउन खत्म होने के बाद बैंकों में आये ।श्री साहू ने ग्राम प्रधानों तथा जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने स्तर से वह सभी लोग ग्रामीणों को जागरूक कर दें कि उनके खाते का पैसा कहीं वापस नहीं जाएगा पैसा बाद में भी निकाल सकते हैं। जिसे बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगे ।ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के लोगो को के.वाई.सी.फार्म अपने स्तर से भर कर भेजे जिससे खातेदार इधर उधर न भटकें।बैठक में डायरेक्टर आशीष कुमार गुप्ता शाखा प्रबंधक प्रशांत मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह,इरशाद अली पत्रकार विनोद गिरी,रावेंद्र शर्मा,हरीश वर्मा सहित कई बैंक मित्र तथा ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply