Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में दो जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली

मिहीपुरवा तहसील के ग्राम सेमरी मलमला स्थित सांसद आवास के पास बिजली गिरने से लोग बाल बाल बचे

सांसद बहराइच अपने आवास पर सुन रहे थे लोगो की समस्या

मिहीपुरवा तहसील के मिहीपुरवा में स्थित आलोक पेट्रोल पम्प के आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण पेट्रोल पम्प पर लगे विद्युत उपकरण सहित बिजली सप्लाई के पूरे तार जले तथा बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड के सेमरी मलमला स्थित आवास के बगल में लगे सागौन के पेड पर आकाशीय बिजली के गिरने से पेड बीचो बीच से जल कर फटा बिजली के गिरने के समय बहराइच सांसद अपने सेमरी मलमला स्थित आवास पर लोंगो के साथ बैठे थे,

सांसद ने बताया कि मै अपने आवास पर लोंगो के साथ बैठकर लोगों की समस्या सुन रहा था तभी आकाशीय बिजली की तेज चमक के साथ से तेज आवाज आयी मैं और मेरे साथ बैठे सभी लोग काफी डर गये,

फिर आवास के पडोस में लगे सागौन के पेडों को देखा गया तो एक सागौन के पेड में जले के साथ बीच से पूरा पेड फट गया और कहा कि भगवान की बडी कृपा रही हम सभी लोग बाल बाल बचे दोनों जगहों पर बिजली गिरने से कोई जन हानि नही हुई है ।

रिपोर्ट: अमन शर्मा

विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

बहराइच – इशरत महमूद खान को बनाया गया उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट का चेयरमैन

सूत्र- अंकित पाण्डेय नानपारा द्वारा प्राप्त शिवपुर (बहराइच) जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद …

Leave a Reply