सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोण्डा
लायंस क्लब गोंडा अवध के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गुरु नानक चौक के समीप सभी समाचार पत्र विक्रेताओं का. माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया एवं देश में उपस्थित संकट काल में इन कोरोना योद्धाओं के योगदान की ताली बजा कर सराहना की गई | सभी विक्रेताओं को मास्क सैनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन देकर सभी की सुरक्षा की कामना की गई | संकट की इस घड़ी में चिकित्सकों, सुरक्षाकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है | समाचार पत्र विक्रेताओं ने अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से पालन करते हुए घर घर विश्वसनीय समाचार पहुंचाने का कार्य किया है इसके लिए समस्त जनता को इनके कार्य की सराहना करनी चाहिए |उक्त बातें लायंस क्लब के निदेशक लायन नरेंद्र सिंह चावला ने कहीं | समाचार पत्र विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी एवं मंडल अध्यक्ष राजित राम वर्मा लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताया | वितरक रविंद्र तिवारी ने कहा की इस समय ऐसे ही उत्साहवर्धन की आवश्यकता है | क्लब के निदेशक लायन दिलीप सिंह ने वितरकों के साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब गोंडा अवध संकट की घड़ी में वितरक समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग के लिए तत्पर है| कार्यक्रम में लायन दिलीप सिंह, लायन नरेंद्र सिंह चावला, लॉयन अरुण बंसल, लायन जितेंद्र गोयल, लायन सुनील नेवटिया , लायन राजेश जयसवाल, लॉयन माया शंकर जोशी, लॉयन अविनाश तुल्स्यान, लॉयन आलोक कुमार सिन्हा, लायन सुमित अग्रवाल, माणिक्य बंसल, मनीष सिंघल सहित कई क्लब मेंबर एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।