Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मिहींपुरवा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं कस्बे के जिम्मेदारों की एक मीटिंग संपन्न हुई

आगामी 25 अप्रैल से आने वाले मुस्लिम त्यौहार रमजान को लॉक डाउन के नियमों के तहत मनाने के संदर्भ में अपने संबोधन में उप जिला अधिकारी महोदय ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने आए हुए सभी धर्मगुरु एवं जिम्मेदार लोगों को बताया कि आने वाली 25 अप्रैल से मुस्लिम त्यौहार रमजान को लॉक डाउन के नियमों के तहत मनाएं तथा रमजान में की जाने वाली सारी इबादत अपने-अपने घरों पर करें तथा घर में भी सावधानी बरतें और रमजान में पढ़ी जाने वाली नमाज तरावीह घर पर ही पढ़ें।

मीटिंग में कोतवाली मोतीपुर प्रभारी जय नारायण शुक्ला ने अपने संबोधन में सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार घर में रहकर मनाने की तथा भीड़ भाड़ एकत्र बिल्कुल ना करने की अपील की किसी भी प्रकार की अफवाह में ना पड़े और ना फैलाएं घर में रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं और इस कोरोना महामारी बीमारी से बचने की प्रार्थना करें।

इस बैठक में कस्बे के आसपास के गांव मोतीपुर बुद्धू पुरवा परवानी गौरी कोड़वा तथा कई गांव के लोग मौजूद रहे अंत में उपजिलाधिकारी महोदय ने सभी से अपील की कि इस बार के रमजान में पहले की तरह इकट्ठा नहीं होना है सारे धार्मिक आयोजन घर में ही करने हैं तथा प्रशासन का सहयोग देते रहें जिससे को रोना महामारी से बचा जा सके एवं सभी लोग मार्क्स तथा देह दूरी का पालन करते रहे।
इस बैठक में सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रवण कुमार मद्धेशिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह कुड़वा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद वर्मा मिहींपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली मोतीपुर ग्राम प्रधान हामिद अंसारी कारी रज्जब अली हाजी हनीफ हाशमी अली अहमद काका फैयाज अंसारी नफीस अहमद हाशमी जाबिर खान शहादत खान आदि कई लोग उपस्थित रहे तथा मिहींपुरवा कस्बे के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज अजय तिवारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे।

अमन कुमार शर्मा मिहींपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply