बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के ब्लॉक बलहा से आ रही हैं,
👉मनरेगा कार्य ठेके पर, बुजुर्ग से कराया जाता हैं कार्य,सरकारी धनों हो रहा है बंदरबाट।
👉गाँवों में नही हुआ दवा का छिड़काव।
👉सेनेटाइजर हेतु आया धन भी गायब।
बहराइच- बलहा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुरवा की जनता से जब उनकी दुख दर्द व गाँव की जनसमस्याओं से अवगत होने को पहुंची मीडिया टीम,तो खुल कर सामने आया बड़ी लापरवाही के साथ घोटाला।
इस समय जहाँ देश कोरोना (कोविड19) महामारी से जूझ रहा है| इस मुसीबत में सबसे ज्यादा दैनिक मजदूर गरीब बेसहारा महिलायें अपना व परिवार का दो जून की रोटी की जुगत में भुखमरी को मात देने की फितरत में लगा हुआ है।वहीं ग्राम प्रधान व सरकारी अमला बेपरवाह बना हुआ है।लेकिन अपनी दुख पीड़ा को ले कर ग्रामीण नही रुके।ग्रामीणों का आरोप सौंचालय न मिलने के कारण खुले में सौंच जाने को हैं मजबूर।कोटेदार निरंकुश नही मिलता पूरा खाद्यान्न,लिये जाते हैं निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे।मनरेगा में हो रहा है बड़ा खेल ठेके पर करवाया जाता है कार्य,चहेतों व परिवार के खाते का मस्टररोल बनाकर किया जाता है भुक्तान, लगभग 70 वर्ष की महिला से कराया गया कार्य।गाँव में चौंह ओर फैले गन्दगी के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया सफ़ाई कर्मी कभी आता ही नही है।कहां गया स्वछ भारत मिशन दावा,क्या खाली कागजों दिखा रहा है स्थानीय प्रशासन।
विवेक कुमार श्रीवास्तव