Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी: प्रशासन की लापरवाही से झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले

रामसनेही घाट,बाराबंकी।

बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट क्षेत्र में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले हैं, सबसे बड़ी दयनीय स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की हैं, जहां पर झोलाछाप डॉक्टरों ने इस समय लूट मचा रखी है, यदि किसी को दो खुराक दवा की आवश्यकता है तों उसे पैरासीटामोल समेत दो चार टेबलेट दी जाती है जिसकी कीमत बमुश्किल पांच रुपए होगी उसकी कीमत गांव के भोले-भाले लोगों से तीस चालीस रूपए से कम नहीं वसूली जा रही है,

भिटरिया से लेकर बहरेला देवीगंज, मस्तान आश्रम इमलिहा सूपामऊ, पूरे पाठक, दरियाबाद, रामसनेही घाट में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है आपको हर चौराहे पर दो चार डाक्टर साहब मिल जाएंगे जो कि गरीबों का खून चूसने को तैयार बैठे हैं,
पूरे क्षेत्र में हो रही इस लूट के बारे में ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग या ड्रग इंस्पेक्टर को कुछ मालूम नहीं हैं परंतु जिम्मेदारों के मौन रहने से संकेत साफ है कि उन सबकी मिलीभगत जारी है, अन्यथा यदि जिम्मेदार सक्रिय होते तों मजाल है कि पूरे क्षेत्र एक भी झोलाछाप डॉक्टर टिकता,
आए दिन गरीब ग्रामीणों का शोषण जारी है जिसके जिम्मेदार सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग हैं।

रिपोर्ट आशीष सिंह

About cmdnews

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply