एम0असरार सिद्दीकी ब्योरो चीफ
9 अप्रेल 2020
UP बहराइच-बीती रात थाना रुपईडीहा के ग्राम गंगापुर में रवीश कुमार पांडे पुत्र स्व० बलदेव प्रसाद पांडे ने अपनी ही पत्नी कुसुम पांडे उम्र 38 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई बच्ची खुशी पांडे उम्र 14 वर्ष के ऊपर भी आरोपी द्वारा फायर किया गया, जिसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया है जो उपचाराधीन है।आरोपी रवीश कुमार पांडे ग्राम प्रधान भी है जिसने अपने भाई मुकेश पांडे की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल कर घटने को अंजाम दिया।जिसे कब्जे में लेकर रवीश पांडे को हिरासत में लिया गया है तथा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 114 / 20 धारा 307, 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।