बनीकोडर ,बाराबंकी।
05/04/2020
जहाँ कोरोना जैसी भयानक बीमारी देश में निरंतर बढ़ती जा रही है,वहीं कुछ जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी के बजाय लापरवाही बरत रहे है।
जनपद बाराबंकी के ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिल्हौर में जिम्मेदार ही जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है और मोदी योगी सरकार को दिखा रहे है ठेंगा और जिम्मेदारो को कोई डर नही जहॉं शहर से आए लोगो को बुलाकर स्कूल में एक बैठक किया और बैठक में शहर से आए करीब दो दर्जन लोगों ने बैठक में भाग लिया और प्रधान द्वारा बैठक में कहा गया कि जिसको कारेंटाइम में रहना है तो वह स्कूल में रहे और हमारे तरफ से केवल खाना की व्यवस्था की जाएगी और हम कोई प्रकाश लाइट व पंखा मोरटीन आदि की कोई व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। शहर से आए लोगों द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि सब लोग अपना घर छोड कर सरकारी स्कूल में कारेंटाइम रहा जाएगा परन्तु प्रधान व किसी सझम अधिकारी का उचित कारेंटाइम की व्यवस्था न करने पर सब लोग अपने घर वापस चले गए जिससे इसमें साफ जाहिर होता है कि प्रधान द्वारा कोई उचित कदम न उठाने पर लोग मजबूर हो रहे हैं एवं लोगों में एक मीटर की दूरी नहीं बनवाई गई जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
*रिपोर्ट*
*आशीष सिंह*