बनीकोडर, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक के दुल्लापुर ग्रामसभा में जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है मोदी योगी सरकार को दिखा रहे है ठेंगा जिम्मेदारों को नही कोई डर जहाँ एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को और विश्व व्यापी आपदा कोरोनावायरस से पूरा विश्व थर थर कांप रहा है पूरे विश्व के हालात से सबक लेते हुए भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने समय रहते आवश्यक कदम उठाते हुए कोरोना पर कड़ा प्रहार किया है,और लाक डाऊन घोषित कर लोगो से घरों में रहने की अपील की जिसका लोग पालन भी कर रहे है वही जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ग्राम सोहासा मे जमकर पलीता लगाया जा रहा है गांव निवासी जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ग्रामीणों के अनुसार गांव में सफाईकर्मचारी धर्मेंश.कुमार तैनात है वह तैनाती के बाद भी वह कभी कभार आता है जबकि गांवो में गंदगी का साम्राज्य फैला है नालिया कीचड़ की वजह से बज बजा रही है और मच्छरों का आतंक जारी है वही ग्राम प्रधान सफाईकर्मी की दबंगई से जनता परेशान है क्योंकि सफाईकर्मी धर्मेश.कुमार गांव.मे कभी कभार ही आता है वही दूसरी तरफ वह खुले आम वह कहता फिरता है कि मौजे का प्रधान हमारा सगा मित्र है और मैं सरकारीकर्मचारी हूं यदि किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत की तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने आदि केसों का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाकर दूंगा।
अब देखने वाली बात होगी कि गांवों में सफाई.व दवाओं का छिड़काव होगा या फिर ग्रामीणों पर मुकदमा लिखा जाएगा।