Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जरूरतमंदो के लिये संकट मोचक बना हारे का सहारा अन्न रथ


इस समय जहा चारो तरफ लाक डाउन की वजह से खानो के होटल बन्द हैं वही दूसरी तरफ बाहर से आ रहे यात्रियो का सिलसिला रुक नही रहा ।

ये यात्री बाहर यानि दिल्ली मुंबई पंजाब से चल कर किसी तरह बहराइच पहुंचे हैं जहा से इन्हे बहराइच के आसपास क्षेत्रो मे जाना हैं ।ये हजारो की संख्या मे आये यात्री भूखे प्यासे परेशान हैं ।इनकी भूख की समस्या को बहराइच की संस्था हारे का सहारा अन्न रथ जिसके संचालक संदीप मित्तल हैं वो संकट मोचक के रूप मे कार्य कर रहे हैं ।समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया की लाक डाउन के पहले ही दिन से हारे का सहारा अन्न रथ ने लोंगो की सेवा करना प्रारंभ कर दिया था ।टीम अन्न रथ ने लाक डाउन मे असहाय परिवारो के घर घर तक खाना पहुंचाया और जिला अस्पताल के बाहर 700से ज्यादा तीमारदारो को भोजन सेवा कर रहे हैं ।अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया की टीम अन्न रथ इस समय 2000लोंगो को भोजन खिला रही हैं।टीम अन्न रथ जिस तरह से इस विशम परिस्तिथि मे काम कर रही हैं की हर जुबां पे एक ही बात हैं की वाकई संकट मोचक बन गया अन्न रथ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply