सुनील तिवारी गोंडा
गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाये हुए संविधान को खत्म कर के मनुव्यवस्था लागू करना चाहती है। उक्त बातें शहर के गांधी पार्क में काशी राम जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राम सागर अकेला ने कहा। उन्हों ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान को बना कर सभी को बराबर का दर्जा दिया और सामान्य अधिकार दिया है। उसी संविधान को भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार खत्म करने की साजिश कर रही है। आर एस एस के एजेंडे पर चल कर मनु व्यवस्था लागू करना चाहती है। बाबा साहब ने दलित , पिछडो और दबे कुचलो कि लड़ाई लड़ी और इनको वोट के माध्यम से उनका हक दिलाया है। बाबा साहब के ही रास्ते पर ही काशीराम जी चले और भाई चारा बना कर कायम किया। काशीराम साहब ने गरीबो दलितों की लड़ाई लड़ी और उनका अधिकार दिलाया है। उन्हों ने कहा कि अगर संविधान को बचाना है,तो 2022 में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने वाली है। उन्हों ने कहा कि इस कानून में जिन के दो बच्चे और पढ़े लिखे होंगे वही बीड़ी सी प्रधानी का चुनाव लड़ सकेंगे। इस से दलित समाज वंचित हो सकता है। श्रावस्ती के सासंद शिरोमणि वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबो और दलितों , पिछडो लड़ाई अगर कोई लड़ सकता है , तो वह बहुजन समाज पार्टी ही लड़ सकती है। 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और बहन मायावाती मुख्यमंत्री बनेगी। भाजपा हिन्दू के नाम पर राजनीति कर के वोट हासिल करती है। सरकार में आ जाने के बाद गरीबो दलितों का कोई काम नही करती है। मुख्य अथिति सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, पूर्व विधायक रमेश गौतम , हरिश्चंद्र गौतम, बसपा नेता मो जकी खान, सेक्टर प्रभारी राम बरन मौर्या ने सम्बोधित किया।राम राज यादव प्रभारी राज कुमार कुरील, प्रदीप गौतम, इरफान खा , राम अभिलाष यादव, राम सरन गौतम, राजा राम, धर्मपाल गौतम, फ़ाती भाई, निरंजन वर्मा,श्रवण पासी, श्याम जी चक्रवती सहित आदि रहे।