गोण्डा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
cmdnews
15/03/2020
BREAKING NEWS, गोण्डा, प्रमुख खबरें
186 Views
सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा
तरबगंज,गोण्डा –
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज के अन्तर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इन आरोग्य मेलों में क्षेत्र के लोगों को कोरोना वाइरस से बचने के तरीके बताए गए।सीएचसी अधीक्षक जगदीश कुमार नें बताया कि सीएचसी क्षेत्र तरबगंज के परास, रांगी व बौरिहा में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की आशा बहुएं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित लोगों को कोरोना वाइरस के प्रति जागरूक करनें के साथ टीकाकरण व परिवार कल्याण की जानकारियां दी गईं।पीएचसी रांगी में डॉ०आमिर अतीक, डॉ०उदय मिश्रा व फार्मेसिस्ट सन्त कुमार वैश्य, पीएचसी परास में डॉ०धीरज तिवारी, डॉ०अमरनाथ शर्मा व फार्मेसिस्ट अजय मिश्रा के साथ पीएचसी बौरिहा में डॉ०धीरज गुप्ता व डॉ ओ पी भारती सहित अस्पताल के स्टाफ नें आरोग्य मेले में लोगों को कोरोना वाइरस से बचाव के तरीके की जानकारी दी।