रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
तहसील नानपारा
आज दिनांक 01/03/2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नानपारा इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रशस्ती पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
नगर के जे पी गर्ल्स इण्टर कॉलेज नानपारा में एबीवीपी द्वारा नगर के गत वर्ष में उत्तरीण मेधावी छात्र छात्राओं में सम्मान में समारोह का आयोजन कार्यक्रम संयोजक सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शुशील त्रिपाठी ने कहा एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा संघठन है ये एक ऐसा संगठन जो छात्र हित के लिए कार्य करती है साथ ही इसमें कोई भी भेद भाव नही किया जाता है ये छात्रों की प्रतिभा निखारने का कार्य करती है।
मुख्य अतिथि सन्तोष सिंह ने कहा कि आप सभी छात्र खूब मन लगा कर पढ़े और आगे बढे जिससे अपने माता पिता का नाम रोशन करें।एबीवीपी का मैं भी पूर्व में सक्रिय कार्यकर्ता रह चुका हूं आगे कहा इसकी शाखा प्रदेश के हर जिले व तहसील मे आप कही कोई परीक्षा देने गए यदि आपको कोई समस्या होती है रास्ते की या रहने की तो एबीवीपी आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हैं।
इस कार्यक्रम में नगर के जे पी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, श्री शंकर इण्टर कॉलेज, वैधभगवान दिन बालिका इण्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर, सआदत इण्टर कॉलेज, राहत जनता इंटर कॉलेज,मिथिलेश नंन्दनी रेशमा आरिफ स्नाकोत्तर महाविद्यालय नानपारा के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें कुल 400 छात्र छात्राओं को मेडल व प्राशिशितिपत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम में एबीवीपी कार्यकर्ता
सुधाकर श्रीवास्तव, आदित्य वर्मा, ओमप्रकाश प्रजापति, वर्तिका शर्मा,प्रियांशु गुप्ता,उत्तक्ष , आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
तहसील नानपारा