सुनीलतिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा- जनपद के पुलिस कार्यालय मे आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र मे पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में परामर्शदाताओ ने बिछुड़े जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिये इन जोड़ो मे रेशमा पत्नी राजू कुरैशी आतियापरवीन पत्नी मुशीर अहमद एक साथ सुखी जीवन जीने हेतु राजी हो गये परामर्शदाताओ में गंगाधर शुक्ल, राजू मुखिया, अनीता साहू, डा0 उमा सिंह, राधा मिश्रा, कासिम हुसैन, संतोष ओझा, का0 अंगद गौड़, का0 राजभान यादव, म0अ0 संध्या सिंह व म0आ0 पूजा यादव मौजूद रही l