रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच जिले के तहसील नानपारा में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह फरवरी 2025 के प्रथम शनिवार को तहसील नानपारा में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर डीएम ने अन्नप्राशन कराया। डीएम और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी अंजनी यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, सीओ प्रद्युम्य कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग से सम्बन्धित ज्यादा प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं के फोन काल्स को अवश्य अटैण्ड करें तथा जो भी शिकायतें प्राप्त हो उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण कराया जाय। डीएम ने कहा कि स्थानीय फाल्ट को समय से दुरूस्त करायें तथा मरम्मत इत्यादि के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहने सम्बन्धी सूचना भी समय से उपभोताओं को दी जाय। तहसील दिवस के दौरान गुड़िया निवासी भगनी बोझी ग्राम पंचायत लालबोझी विकास खंड बलहा ने शिकायत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत किया था जिसमें शिकायत के दिन ही जांच कर्ता अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के बिना रिपोर्ट लगा दिया गया और संतुष्टि प्रमाण पत्र पर शिकायतकर्ता का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत को समाप्त कर दिया गया जबकि शिकायतकर्ता हस्ताक्षर बनाना नहीं जानती है, स्पष्ट रूप से शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके फर्जी हस्ताक्षर जांचकर्ता अधिकारी प्रभात कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा बना दिया गया है, शिकायतकर्ता ने बताया कि तहसील दिवस में शिकायत किया है कार्यवाही की बात मुख्य विकास अधिकारी ने कही हैं। फरियादी सुमित्रा देवी ने अपने घर को उजाड़ने के बाद उसमें आग भी लगा देने का आरोप कुछ लोगों पर लगाते हुए कई बार धरना पर भी बैठी किंतु आज तक गिरफ्तारी नही किया गया है। वही नकहा निवासी भौगी ने प्रधान व अपने बेटों के ऊपर आरोप लगाया कि प्रधान की मिली भगत से लड़कों ने पेड़ काट लिया है तथा उसको हथियाना चाहते हैं जो कि उसका है। शिकायत करने पहुंचे लोग घंटे तक लाइन में खड़े रहे और शिकायत की रिसीविंग रसीद नहीं मिल सकी कई को घंटे बाद मिली तो कई बिना रसीद के ही लौट गए। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय यादव, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, बीएसए आशीष कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में प्राप्त 31 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 06, सदर बहराइच में प्राप्त 15 के सापेक्ष 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 17 के सापेक्ष 01, पयागपुर में प्राप्त 63 के सापेक्ष 05, कैसरगंज में प्राप्त 55 के सापेक्ष 08 व महसी में प्राप्त 22 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।