Breaking News
Home / इटावा / बहराइच: नानपारा में खुलेआम जोरो पर फल फूल रहा है सट्टा कारोबार, प्रशासन कब लेगा संज्ञान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: नानपारा में खुलेआम जोरो पर फल फूल रहा है सट्टा कारोबार, प्रशासन कब लेगा संज्ञान

 

बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा नानपारा में कई वर्षों से सट्टे का कारोबार बहुत ही जोरो पर चल रहा है नानपारा के तमाम क्षेत्रों में आनलाइन और आफलाइन सट्टे हो रहे हैं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से किसी प्रकार का इन सट्टेबाजों को कोई डर नाम की चीज नहीं बस्ती है जबकि खुलेआम सट्टेबाज हर क्षेत्रो में सक्रिय है और अपनी सट्टेबाजी में छोटे छोटे बच्चों को भी फंसा रहे हैं और इन सट्टेबाजों का कारोबार पूरे नानपारा के क्षेत्रो में फैला रखा है और ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है जबकी पूर्व में इस सट्टेबाजी को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत भी की गयी थी लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की गई है जब सट्टेबाजी को लेकर कई बार देखा भी गया है कि लोग सट्टेबाजी करने दूर दूर से आते हैं और इसकी भनक अभी तक न ही जिला प्रशासन को लग रही है और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी
सूत्रों के अनुसार पूरा खेल नानपारा नगर में ही खेला जा रहा है और प्रतिदिन सट्टेबाजी भी होती है और आनलाइन भी सट्टेबाजी का कारोबार बहुत जोरो पर चल रहा है जब कि नव युवक को ये सट्टेबाजी अपना निशाना बना रही है और उनकी जिंदगी खराब कर रही है और वही दूसरी तरफ खबर ये भी है कि अगर सट्टेबाजी करने लोग वहा नही पहुंचते तो वो खुद आ जाते हैं और उन छोटे उम्र के बच्चों को इसका आदि बना रहे हैं जब अपराध को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े तेवर के चलते बहुत से जगह सट्टेबाजो से मुक्त हो चुके हैं लेकिन बहराइच जिले के नानपारा मे अभी भी सट्टेबाजी का कारोबार पनप रहा है और जिला प्रशासन की नजर नही पड़ रही है जिससे सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं और सट्टेबाजी का मकड़जाल धीरे धीरे पूरे जिले मे फैला रहा है।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक CMD NEWS

About cmdnews

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply