बहराइच: नानपारा में खुलेआम जोरो पर फल फूल रहा है सट्टा कारोबार, प्रशासन कब लेगा संज्ञान
cmdnews
18/01/2020
इटावा, प्रमुख खबरें, बहराइच
827 Views
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा नानपारा में कई वर्षों से सट्टे का कारोबार बहुत ही जोरो पर चल रहा है नानपारा के तमाम क्षेत्रों में आनलाइन और आफलाइन सट्टे हो रहे हैं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से किसी प्रकार का इन सट्टेबाजों को कोई डर नाम की चीज नहीं बस्ती है जबकि खुलेआम सट्टेबाज हर क्षेत्रो में सक्रिय है और अपनी सट्टेबाजी में छोटे छोटे बच्चों को भी फंसा रहे हैं और इन सट्टेबाजों का कारोबार पूरे नानपारा के क्षेत्रो में फैला रखा है और ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है जबकी पूर्व में इस सट्टेबाजी को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत भी की गयी थी लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की गई है जब सट्टेबाजी को लेकर कई बार देखा भी गया है कि लोग सट्टेबाजी करने दूर दूर से आते हैं और इसकी भनक अभी तक न ही जिला प्रशासन को लग रही है और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी
सूत्रों के अनुसार पूरा खेल नानपारा नगर में ही खेला जा रहा है और प्रतिदिन सट्टेबाजी भी होती है और आनलाइन भी सट्टेबाजी का कारोबार बहुत जोरो पर चल रहा है जब कि नव युवक को ये सट्टेबाजी अपना निशाना बना रही है और उनकी जिंदगी खराब कर रही है और वही दूसरी तरफ खबर ये भी है कि अगर सट्टेबाजी करने लोग वहा नही पहुंचते तो वो खुद आ जाते हैं और उन छोटे उम्र के बच्चों को इसका आदि बना रहे हैं जब अपराध को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े तेवर के चलते बहुत से जगह सट्टेबाजो से मुक्त हो चुके हैं लेकिन बहराइच जिले के नानपारा मे अभी भी सट्टेबाजी का कारोबार पनप रहा है और जिला प्रशासन की नजर नही पड़ रही है जिससे सट्टेबाजों के हौसले बुलंद हैं और सट्टेबाजी का मकड़जाल धीरे धीरे पूरे जिले मे फैला रहा है।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक CMD NEWS