अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ फार्मासिस्ट फाउंडेशन 16 तारीख से करेगा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
cmdnews
16/01/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
210 Views
गोण्डा जिले में फार्मेसी एक्ट 1948 का उल्लंघन करके संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोरों तथा इनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विगत कई माह से जिलाधिकारी, मंडलायुक्त देवीपाटन मडल, मुख्यमंत्री, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के साथ ही पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया, किंतु दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि इसके फलस्वरूप तंग आकर व शासन-प्रशासन की कार्रवाई से दुखी होकर संगठन के पदाधिकारी आगामी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट व इंस्पेक्टर एलआईयू को दी गई है। जिलाध्यक्ष श्री खान ने कहा है कि जब तक संगठन की सभी मांगों को मानते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित नहीं किया जाता है तथा अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ मजिस्ट्रेट स्तर की जांच करवाकर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक भूख हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा