Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा: बिजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: बिजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान

सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

लाइनमैन करते हैं मनमानी कटरा बाजार/योगी सरकार ग्रामीणों के लिए कितना भी सुविधा मुहैया करा दे लेकिन कर्मचारी बाज नहीं आते प्रधानमंत्री महोदय द्वारा विद्युत की व्यवस्था हर ग्राम पंचायत के हर मजरे तक पहुंचाने का वादा पूरा करती है लेकिन यहां पर लाइनमैन के मनमानी से बिजली आती है लाइनमैन चाहे तो आवे ना चाहे तो ना आए मामला जनपद गोंडा के विद्युत केंद्र कटरा बाजार का है जहां लाइनमैन अखिलेश कुमार द्वारा मनमानी ढंग से ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति कराई जा रही है जब लाइनमैन अखिलेश चाहता है तभी गांव को बिजली की आपूर्ति मिल पाता है ग्राम पंचायत जगतापुर में दिनांक 8 जनवरी को दिन में 10:00 बजे लाइट जाती है और 9 जनवरी को शाम 6:00 बजे तक लाइट नहीं आती है लगभग 30 घंटे बीत जाने के बाद लाइट नहीं आई इस बारे में जब अवर अभियंता श्री बांकेलाल सिंह जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की ठीक है कमी को दिखाया जा रहा है अब यह साबित हो रहा है की राज्य सरकार वह केंद्र सरकार इतना भी मशक्कत कर ले लेकिन यहां तो लाइनमैन ओं का बोलबाला कायम रहेगा अब चाहे सरकार की योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को मिल सके या नहीं।

About cmdnews

Check Also

सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत दिनांक -31-08-2024 …

Leave a Reply